कर्मचारी हित निधि समिति ने स्वीकृत किये करोड़ों रुपए

कर्मचारी हित निधि समिति ने स्वीकृत किये करोड़ों रुपए

इटारसी। केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति (एसबीएफ) की बैठक मुख्य कार्मिक अधिकारी एसके अलबेला (SK Albela) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वेस्ट सेन्ट्रल एम्पलॉईज यूनियन (West Central Employees Union) के केके शुक्ला (KK Shukla) ने भाग लिया। इस बैठक में रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों के हित में कई महत्पूर्ण निर्णय लिये गये।प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) ने बताया कि केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति से भोपाल मण्डल (Bhopal Division) के 480 मेधावी छात्रों को 18 हजार रुपए प्रति छात्र के हिसाब से 86 लाख 40 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसके साथ भोपाल वर्कशॉप (Bhopal Workshop) के 161 मेधावी छात्रों के लिए 18 हजार प्रति छात्र के हिसाब से 28 लाख 98 हजार की राशि, कुल 1 करोड़ 15 लाख 38 हजार रुपए स्कॅलरशिप (Scholarship) हेतु स्वीकृत कराई। इस प्रकार के भोपाल मण्डल के 233 छात्र प्रति छात्र 5 हजार रुपए के हिसाब से 1 करोड़ 16 लाख 5 हजार रुपए एवं भोपाल वर्कशॉप के 48 छात्रों को 5 हजार रुपए के राशि कुल 2 लाख 40 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कराई। 15 हजार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय (Divisional Railway Manager Office) एवं 15 हजार भोपाल वर्कशॉप के लिए इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन (Electronic Wet Machine) के लिए स्वीकृत कराए। महिला शक्तिकरण के लिए भोपाल मंडल को 1 लाख व भोपाल वर्कशॉप को 50 हजार की राशि स्वीकृत की गई।

कार्यालयों में महिला कक्ष के लिए सौंदर्यीकरण एवं आवश्यक सामाग्री हेतु 75 हजार रुपए, भोपाल मंडल एवं 75 हजार रुपए भोपाल वर्कशॉप के लिए स्वीकृत कराए। महिलाओं के टूर प्रोग्राम/केम्प (Tour Program/Camp) के लिए भोपाल मंडल 50 हजार तथा भोपाल वर्कशॉप के लिए 25 हजार रुपए स्वीकृत कराए। भोपाल मण्डल को 2 लाख एवं भोपाल वर्कशॉप को 50 हजार रुपए की राशि शिक्षण शुल्क के लिए, भोपाल रेल संस्थान को 20 रुपए प्रति सदस्य के हिसाब से 10470 सदस्यों की राशि 20 लाख 9 हजार 400 रुपए की राशि स्वीकृत कराई।
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!