सरकार की मंशा हर निवासी को मिले आवास और पट्टे का अधिकार

सरकार की मंशा हर निवासी को मिले आवास और पट्टे का अधिकार

वनाधिकार उत्सव में विधायक ने बांटे 25 वनवासियों को वनाधिकार पट्टे

इटारसी। प्रदेश सरकार द्वारा वनग्रामों में रहने वाले आदिवासी परिवारों(Tribal families) को वनाधिकार उत्सव(Forest festival) के तहत पट्टे वितरण(Lease delivery) किए जा रहे हैं। उत्सव के तहत केसला विकासखंड(Kesala Development Block) के मंगल भवन में वनाधिकार उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा(MLA Prem Shankar Verma), जिला पंचायत उपाध्यक्ष पति शंभू सिंह भाटी, जनपद अध्यक्ष गनपत उइके, नायब तहसीलदार रितु भार्गव, रामकिशोर यादव, जनपद सदस्य फागराम, तारा बरकड़े, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में 25 परिवारों को पट्टा वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने कहा कि आदिवासियों ओर जंगलों का पीढ़ियों का रिश्ता है, वनाधिकार पट्टा वितरण योजना के तहत जिदंगी भर के लिए यहां काबिज होने का हक सरकार दे रही है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य ने योजना का प्रतिवेदन पेश करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के तहत हर हितग्राही को योजना का लाभ दिया जा रहा है। मौर्य ने विधायक एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!