सुखतवा को छोड़कर, किसी भी सेंटर ने नहीं किया लक्ष्य पूर्ण

सुखतवा को छोड़कर, किसी भी सेंटर ने नहीं किया लक्ष्य पूर्ण

इटारसी। इन दिनों चल रहे त्यौहार और अन्य कुछ वजहों से टीकाकरण में लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। महिलाओं के उपवास आदि के कारण भी टीकाकरण (Vaccination) के काम में लक्ष्य प्राप्ति में बाधा आ रही है। आज जिले में लक्ष्य का 78.76 प्रतिशत ही प्राप्त हो सका। इटारसी में प्रथम डोज लगभग पूर्ण होने के कारण भी मिले लक्ष्य का महज 68 प्रतिशत ही मिल सका है। जिले में केवल सुखतवा ही ऐसा सेंटर रहा जिसने लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन किया। शेष सभी लक्ष्य से काफी दूर रहे। जिले में आज 21100 वैक्सीन का लक्ष्य था, लेकिन 16618 लोगों को ही वैक्सीन लगायी जा सकी। कल हालांकि इटारसी में मिले लक्ष्य से कहीं अधिक वैक्सीनेशन हो गया था। जिले के सेंटर्स पर नजर डालें तो यह इस प्रकार रहा-

ब्लॉक का नाम- लक्ष्य – उपलब्धि प्रतिशत
होशंगाबाद- 2000- 1596- 79.80
डोलरिया- 1400 – 1006 – 71.86
बाबई – 2600- 1791- 68.88
इटारसी – 1500- 1034 – 68.93
सुखतवा – 400- 427 – 106.75
बनखेड़ी – 3000 – 2528 – 84.27
पिपरिया – 3000- 2639- 87.97
सोहागपुर- 4400 – 3252 – 73.91
सिवनी मालवा – 2800 – 2345- 87.75
कुल – 21100- 16618- 78.76

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!