एक्साइज ड्यूटी रिफंड की मांग, पेट्रोल पंप की सांकेतिक हड़ताल

एक्साइज ड्यूटी रिफंड की मांग, पेट्रोल पंप की सांकेतिक हड़ताल

इटारसी। नगर के पेट्रोल पंप संचालकों ने एक्साइज ड्यूटी रिफंड की मांग लेकर आज दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल प्रारंभ की। आज शाम 7 से पंप तक बंद कर दिये जो 9 बजे तक बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने से उपभोक्ताओं को तो पेट्रोल लगभग साढ़े नौ रुपये और डीजल 07 रुपये सस्ता मिलने लगा है, लेकिन उन्होंने एडवासं के रूप में जो एक्साइज ड्यूटी जमा करा दी, उसका उन्हें नुकसान हुआ है। पेट्रोल पंप संचालक यही एडवांस एक्साइज ड्यूटी रिफंड की मांग कर रहे हैं। अपनी इसी मांग को लेकर दो घंटे पेट्रोल पंप बंद रखे गये। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। आज शाम को 7 बजे पेट्रोल पंप बंद होने के बाद पंप के सामने भारी भीड़ जमा हो गयी, पंप आपरेटर्स ने सभी को कह दिया कि 9 बजे के बाद ही पंप खुलेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!