
पूर्व सैनिकों को भारत तिब्बत समन्वय संघ के उद्देश्य बताये
इटारसी। भारत तिब्बत समन्वय संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. मेजर पंकज मनी पहारिया ने आज ईश्वर रेस्टोरेंट में भूतपूर्व सैनिकों के साथ वार्ता की जिसमें भारत तिब्बत समन्वय संघ के मूल उद्देश्य कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की स्वतंत्रता एवं चीन का बहिष्कार आदि विषयों पर विचार विमर्श एवं सकारात्मक चर्चा हुई।
भारत तिब्बत समन्वय संघ के द्वारा आयोजित की जा रही भारत तिब्बत अंतर्संबंध प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से जन जागरूकता, ज्ञान की वृद्धि एवं जनता के समर्थन हेतु कार्य करने जिले के भूतपूर्व सैनिकों ने अपना संपूर्ण योगदान एवं सहयोग करने की प्रतिज्ञा ली। इस वार्ता में जिले के भूतपूर्व सैनिकों की एक समिति का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मेजर डॉ. पीएम पहारिया को अध्यक्ष मनोनीत किया। उपाध्यक्ष पद पर सूबेदार भागीरथ चौरे, कोषाध्यक्ष दशरथ राजपूत, सचिव हवलदार निर्मल राजपूत, सह सचिव सिपाही कौशल राजपूत एवं अन्य सदस्यों की भी घोषणा की।
इस समिति के गठन में सूबेदार मेजर आरपी सिंह, सार्जेंट जगदीश राजपाल, हवलदार जगदीश बकोरिया, हवलदार बलवंत सिंह, सूबेदार लक्ष्मीनारायण राजपूत, सिपाही विनय कुमार, सिपाही चिमनलाल हवलदार कमलेश्वर गौर (योग शिक्षक) एवं जिले के अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।