पवार की स्मृति में गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने पर आभार व्यक्त

पवार की स्मृति में गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने पर आभार व्यक्त

इटारसी। कर्मभूमि के रूप में इटारसी शहर को अपनाने वाले के. जे. पवार सेंट्रल रेलवे (K. J. Pawar Central Railway) के स्पेशल ए ग्रेड पर गार्ड के पद से वर्ष 1988 में सेवा निवृत्त हुए थे। 2021 में उनकी मृत्यु नागपुर में हुई। चूंकि उनके जीवन का अधिकांश समय इटारसी में ही व्यतीत हुआ अतएव निदेशक के पद पर रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, नई दिल्ली में पदस्थ उनके पुत्र विपिन पवार ने अपनी जन्मभूमि पर चल रहे खाटू श्याम सामुदायिक निःशुल्क भोजन वितरण समिति के माध्यम से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों को तथा ओझाबस्ती में गरीबों को भोजन कराया। उल्लेखनीय है कि विपिन पवार की शिक्षा इटारसी के स्थानीय रेलवे स्कूल एवं एम जी एम कॉलेज में हुई है तथा वे नगर की सृजनात्मक गतिविधियों से भी जुड़े रहे। खाटू श्याम सामुदायिक निःशुल्क भोजन वितरण समिति ने विपिन पवार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मप्र जन चेतना लेखक संघ, मानसरोवर साहित्य समिति, युवा पत्र लेखक मंच, संकल्प, समर समागम, तिरंगा, नर्मदांचल परिवार, युवा प्रवर्तक विचार मंच आदि साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने खाटू श्याम सामुदायिक समिति तथा विपिन पवार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!