किसानों ने की मांग , गेहूं पंजीयन की तारीख बढ़ाई जाए

किसानों ने की मांग , गेहूं पंजीयन की तारीख बढ़ाई जाए

सोहागपुर। समर्थन मूल्य (support price) पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है लेकिन कई किसानों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराए हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (National farmer labor organization) के बैनर तले किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने गए किसान संगठन के सतीश रघुवंशी, वर्षा पालीवाल, विक्रम रघुवंशी, छतर सिंह, अरविंद रघुवंशी, राजेंद्र सिंह आदि ने बताया किसानों ने पंजीयन नहीं कराए हैं पंजीयन नहीं होने से उनकी फसल का विक्रय नहीं हो सकेगा। इसी के साथ किसानों को कोली नामा और उसके सत्यापन कराए जाने पर भी आपत्ति है। किसानों ने कोली नामा के सत्यापन की प्रक्रिया को औचित्य हीन बताया है। राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिना कोली नामा के पंजीयन किए जाने की मांग की है। मंगलवार को नायब तहसीलदार आर के झरबड़े को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर अधिवक्ता वर्षा पालीवाल ने नायब तहसीलदार से कहा सत्यापन बाद में भी किया जा सकता है। पहले किसानों के पंजीयन हो जाने दीजिए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!