वाहन रैली से एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे किसान

वाहन रैली से एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे किसान

इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन (krantikari majdur kisan sangathan) ने आज वाहन रैली के माध्यम से मेहरागांव से एसडीएम कार्यालय तक जाकर वहां एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। वाहन रैली मेहरागांव से निकलकर शहर के मुख्यमार्गों से होते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) की किसान संघ द्वारा एक ज्ञापन सांैपा। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि बेची गई मूंग की राशि नहीं आई है, मूंग बेचने के लिये मैसेज किसानों के पास नहीं आ रहे हैं और खाद भी नहीं मिलने की समस्या का उल्लेख किया है। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने किसानों को जल्द समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने 17 एवं 18 अगस्त को देवाशीष मैरिज गार्डन मेहरागांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। षिविर में हरदा, बैतूल एवं होशंगाबाद जिले के सैकड़ों किसानों द्वारा प्रशिक्षण लियर। प्रशिक्षण देने के लिए नरसिंहपुर जिला, सतना जिला, राजगढ़ एवं सीहोर जिला, भोपाल से राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी आये थे। संगठन ने सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर जो खरीदी की जा रही है और उसमें अनेकों अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं जिसके कारण किसान परेशान हैं। बिजली, खाद एवं बीज की से समस्याएं आ रही हैं, उनको लेकर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ने आज बुधवार को देवाशीष मैरिज गार्डन मेहरागांव से रैली निकालकर एसडीएम इटारसी को ज्ञापन दिया।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!