किसान 7 मार्च को जिला मुख्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन

किसान 7 मार्च को जिला मुख्यालय पर करेंगे धरना प्रदर्शन

इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन नर्मदापुरम जिला स्तरीय बैठक आज देवाशीष मैरिज गार्डन मेहरागांव में हुई जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं।
बैठक में किसानों के गेहूं उपार्जन को लेकर पंजीयन मे आ रही समस्या, बीमा राशि विसंगति व अनेक समस्याओं को लेकर विचार विमर्श करने के बाद संगठन ने निर्णय लिया 7 मार्च को नर्मदापुरम पीपल चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं जिले के सभी विधायकों को किसानों की समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण के लिए अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर व संबंधित विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। किसानों से 7 मार्च को सुबह 11:30 बजे पीपल चौक पर अधिक से अधिक संख्या में आने का अनुरोध किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल, जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, यूथ विंग के जिला अध्यक्ष अरुण पटेल, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मदन लाल एवं तहसील के अध्यक्ष, जिले के पदाधिकारी किसान मजदूर उपस्थित रहे।

 
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!