पिता कोरोना मरीज, बेटा दुकान खोलकर बेच रहा दवा

पिता कोरोना मरीज, बेटा दुकान खोलकर बेच रहा दवा

इटारसी। घर में पिता कोरोना से संक्रमित हैं और बेटा दुकान खोलकर दवा का व्यवसाय कर रहा है। प्रशासन को सूचना मिली तो आज दोपहर में पहुंचकर दुकान सील की और दुकानदार को जमकर फटकार लगायी।
बताया जाता है कि नगर पालिका के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली थी कि सरदार मेडिकल स्टोर (Medical Store) के संचालक के पिता कोरोना से संक्रमित हैं और वह दुकान खोलकर दवा बेच रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और उनके निर्देश पर जयस्तंभ के पास स्थित दो दुकान सरदार मेडिकल और गंभीर मेडिकल सील कर दी गई है। दुकान पर सूचना चस्पा की गइ है कि दोनों स्टोर संचाल के घर में उनके पिता कोरोना पॉजिटिव होने से उनके द्वारा संचालित दोनों दुकानें आज 7 मई को दोपहर 3:45 बजे सील की गई। इसी तरह से आज कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के उल्लंघर के मामले में एमजीएम कालेज के पास स्थित विशेष एजेंसी को भी सील किया गया है।

Sardar Medical

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!