एलकेजी और पिपरिया के बीच होगा फाइनल मुकाबला

एलकेजी और पिपरिया के बीच होगा फाइनल मुकाबला

इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब एवं खेल युवा कल्याण विभाग तथा नेशनल फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में लोकेश भगोरिया स्मृति नर्मदापुरम प्रीमियर लीग के चौथे दिन का प्रथम मैच नव लक्षभेद फुटबॉल क्लब ने आरबीएफसी फुटबॉल क्लब से 05-01 गोल से जीता। मेन ऑफ द मैच रमन को मिला।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में लक्ष्यभेद फुटबॉल क्लब, एसएनजी से 03-01 से जीता। मैन ऑफ द मैच पुनीत कहार को मिला। तीसरा मैच आरबीएफसी फुटबॉल क्लब एवं पिपरिया के बीच में बराबरी पर रहा। मैन ऑफ द मैच प्रिंस को मिला। पहला सेमी फाइनल मुकाबला एलकेजी फुटबॉल क्लब एवं फाइटर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। एलकेजी फुटबॉल क्लब में एक गोल से जीतकर फाइनल में पहुंचा। मैन ऑफ द मैच साहिल रहे। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला और अंतिम मैच पिपरिया क्लब एवं लक्ष्य भेद फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। यह मैच पिपरिया फुटबॉल क्लब ने 3 गोल से जीता।
मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं डॉ अतुल सेठा ने खिलाडयि़ों से परिचय प्राप्त किया। फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र मालवीय, सचिव अजय चौधरी, सह सचिव निपुण गोठी, जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी, विशाल कुशवाह, नीरज गोयल, कोच-भागवत सिंह राजपूत, रंजीत ढहरीया कृष्णा साहू उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका फोर्थ रेफरी के रूप में डालचंद राज, सुदीप चक्रवर्ती, आशीष डेविड, राकेश रैकवार, अरविंद ठाकुर थे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पिपरिया फुटबॉल क्लब एवं एलकेजी फुटबॉल क्लब के मध्य रविवार को 3 बजे से खेला जाएगा।

अंतर्विभागीय लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेन्ट के 12 वें दिन आज भी तीन मैच खेले गए, पहला मैच आर पी एफ 11 एवम इलेक्ट्रिक जनरल के बीच खेला गया जिसमें, पहले बैटिंग करते हुए आर पी एफ ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 133 रन बनाए, जवाब में इलेक्ट्रिक जनरल टीम 14 ओवर में कुल 107 रन बना सकी, आर पी एफ ने 28 रन से मैच जीतकर सुपर 8 में प्रवेश किया,दूसरा मैच कार्मिक विभाग और एस एंड टी के मध्य खेला गया जिसमें पहले बैटिंग करते हुए एस एंड टी विभाग ने 183 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमे चंद्रप्रताप ने 70 एवम कुणाल ने 56 रन का योगदान दिया, जवाब में कार्मिक विभाग की टीम केवल 51 रन बना सकी, मैन ऑफ द मैच चंद्रप्रताप रहे जिन्हें वरिष्ठ क्रिकेट खिला?ी सुरेश लिल्हारे ने ट्रॉफी प्रदान की, एस एंड टी की टीम ने भी सुपर 8 में प्रबेश किया,तीसरा मैच इंजीनियरिंग बानापुरा एवम कामर्शियल के मध्य खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग बानापुरा ने 14 ओवर कुल 112 रन बनाए, जवाब में उतरी कामर्शियल टीम ने केवल 11 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया, 25 रन बनाने एवम 2 विकेट लेने वाले कपिल यादव मैन ऑफ द मैच रहे जिन्हें ओ बी सी एसोसिएशन के राजकुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की, भोपाल मंडल ओ बी सी असोसिएशन के अध्यक्ष, एस बी एफ मंडल सदस्य श्री पप्पू यादव आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने अपने संगठन की ओर से टूर्नामेन्ट में पूर्ण सहयोग की बात कही,

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!