रोड पर सामान रखने वाले दो दुकानदारों पर एफआईआर

रोड पर सामान रखने वाले दो दुकानदारों पर एफआईआर

इटारसी। आखिरकार प्रशासन ने रोड पर सामान रखकर अव्यवस्था फैलाने के मामले में दो दुकानदारों पर एफआईआर (FIR) कराके सख्त कार्रवाई के संकेत दे ही दिये हैं। बीती रात करीब 10 बजे पुलिस ने जैन जनरल स्टोर (ain General Store)के संचालक प्रकाश (Prakash) पिता कमल जैन (Kamal Jain)40 वर्ष और घर-संसार सेल के संचालक मोईनुद्दीन (Moinuddin)पिता साहबुद्दीन अंसारी (Sahabuddin Ansari)40 वर्ष के खिलाफ बिना शासन की अनुमति के अतिक्रमण करने पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस थाने में दोनों ही मामलों में नगर पालिका के एआरआई (ARI)परमेश्वर (Parameshwara)पिता तुलसीराम चौधरी (Tulsiram Choudhary)ने शिकायत दर्ज करायी है। बता दें कि कल शनिवार को प्रशासन के कार्रवाई के दौरान व्यवहार को लेकर व्यापारियों ने नाराजी जताते हुए व्यवहार सुधारने के लिए ज्ञापन दिया था। प्रशासन पिछले कई महीने से लगातार बाजार में व्यवस्था सुधारने के लिए काम कर रहा है। इस दौरान कभी निवेदन तो कभी सख्ती भी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को एक काम्पलेक्स संचालक से हुई तीखी नोंकझोंक के बाद व्यापारी आंदोलित हुए और फिर जयस्तंभ पर एकत्र होकर विरोध जताते हुए ज्ञापन भी दिया।
उल्लेखनीय है कि व्यापारियों पर एफआईआर हुई है, वे पिछले कई वर्षों से दुकान का सामान काफी आगे सड़क तक रखते आ रहे हैं और उनको कई बार समझाईश भी दी गयी और जैन जनरल स्टोर की तो दुकान भी सील हो चुकी थी। लेकिन, जुर्माना भरकर माफी मांगकर दुकान की सील खुलवायी और फिर से बाहर तक सामान रखना प्रारंभ कर दिया। मोइनुद्दीन अंसारी की रेस्ट हाउस के सामने घर संसार सेल नाम से दुकान है जबकि प्रकाश जैन की दुकान भारत टॉकीज रोड पर कमला नेहरु पार्क से सटी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!