खाद की कालाबाजारी में गोदाम प्रभारी पर एफआईआर

खाद की कालाबाजारी में गोदाम प्रभारी पर एफआईआर

इटारसी। मार्कफेड गोदाम खेड़ा (Markfed Warehouse Kheda) में यूरिया खाद (Urea Khad) की कालाबाजारी मामले में जिला प्रशासन को जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद गोदाम प्रभारी रामसिया गुप्ता (Warehouse in-charge Ramsia Gupta) के खिलाफ कृषि विभाग ने इटारसी पुलिस थाने में प्राथमिक दर्ज करा दी है। उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) ने बताया कि कल देर शाम कलेक्टर द्वारा एसडीएम इटारसी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति का प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद आज इटारसी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देश पर एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में कृषि विस्तार अधिकारियों की टीम ने खेड़ा स्थित मार्कफेड खाद गोदाम में जांच की थी। यहां बड़ी मात्रा में यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत मिली थी। जांच में समिति ने पाया था कि करीब चार हजार बोरी यूरिया का गोलमाल किया गया है। गुरुवार की शाम को जांच समिति ने कलेक्टर को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की थी।

आरोपी पर एफआईआर दर्ज
जिले में खाद की कृत्रिम कमी तैयार ना हो, किसानों को खाद का सुचारु रुप से वितरण किया जाए एवं खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने सभी एसडीएम को दिए हैं। कलेक्टर के द्वारा जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहें व किसानों को खाद सुचारू रूप से मिले इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी ने मार्कफेड गोदाम खेड़ा इटारसी की सघन जांच कर गोदाम प्रभारी द्वारा नियम विरुद्ध यूरिया का गलत तरीके से वितरण करके, कालाबाजारी किए जाने पर एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की गई है।

22 किसानों को गलत तरीके से दिया यूरिया
एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने बताया कि गोदाम प्रभारी रामसिया गुप्ता ने गंभीर अनियमितता करते हुए 22 किसानों को गलत तरीके से यूरिया का विक्रय किया है। संयुक्त जांच दल द्वारा मौका जांच के दौरान यह पाया गया कि गोदाम प्रभारी वरिष्ठ सहायक रामसिया गुप्ता ने मार्कफेड गोदाम में शासन के निर्देशों के विपरीत भूमिहीन व्यक्तियों को यूरिया का वितरण किया है। विक्रय रजिस्टर एवं बिल बुक में भी ना ही नियमों का पालन किया है और ना ही कृषकों के हस्ताक्षर लिए गए है। गोदाम प्रभारी ने जिले के बाहर के व्यक्तियों को भी उर्वरकों का विक्रय किया है। पीओएस मशीन से एक ही मात्रा 100 बोरी के बिल कई बार काटे गए है,ं जो गंभीर अनियमितता प्रदर्शित करता हैं गोदाम प्रभारी द्वारा किए उक्त कृत्य पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को थाना इटारसी में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरएल जैन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

इनका कहना है…!
ज़िले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है आज ज़िले में लगभग 8000 मेट्रिक टन यूरिया एवं लगभग 10000 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है. यदि कोई भी व्यापारी कालाबाज़ारी करेगा तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी
जितेंद्र सिंह, उपसंचालक कृषि

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!