
चलते ऑयल टैंकर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर ग्राम सनखेड़ा के पास एक आयल पेंटर में अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि टैंकर इटारसी डिपो से भोपाल तरफ जा रहा था।
घटना आज दोपहर की है। सूचना मिलते ही इटारसी फायर-ब्रिगेड और एनएचएआई का इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंच गया। जिससे कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। आग लगते ही चालक ने वाहन रोक दिया तथा कंडक्टर के साथ नीचे उतर गया। हादसे में किसी भी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। पेट्रोल और डीजल भरा होने से टैंकर धू-धू कर जलने लगा।
ड्राइवर माखन चौहान ने टैंकर को रास्ते में ही रोका और भागकर जान बचाई। घटना की सूचना डॉयल 100, एनएचएआई को दी गई। जिसके बाद आधे घंटे के अंदर में इमरजेंसी एनएचएआई स्टाफ विक्रम विक्रम राजपूत, रामसुख, पुलिस और फायर-ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग को बुझाया गया।