इटारसी के चार खिलाड़ी देश की अलग-अलग टीमों से खेलेंगे

इटारसी के चार खिलाड़ी देश की अलग-अलग टीमों से खेलेंगे

इटारसी। नगर की हॉकी (Hockey) के लिए फिर एक बार गौरवशाली क्षण आया है। नगर के चार लड़के कल 21 से 27 मार्च तक भोपाल (Bhopal) में होने वाली प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता औबेदुल्ला खां हैरिटेज कप (Obaidulla Khan Heritage Cup) में देश की अलग-अलग टीमों से प्रतिनिधित्व करेंगे।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सुबह 11:30 बजे मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम लिंक रोड भोपाल (Major Dhyan Chand Hockey Stadium Link Road Bhopal) में करेंगे। अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधराराजे (Yashodhararaje) करेंगी।
डीएचए (DHA) के सचिव कन्हैया गुरयानी (Kanhaiya Guryani) ने बताया कि यह शहर के लिए गौरव का क्षण है कि नगर के उदीयमान हॉकी खिलाड़ी सुंदरम सिंह मप्र हॉकी एकेडमी से, श्वेतांक जेम्स और शॉन गिडियन अल्फ्रेड हॉकी मप्र से और मयंक जेम्स सन्नी जीएसटी हॉकी एकेडमी चेन्नई की ओर से खेलेंगे।
देश को अच्छे हॉकी खिलाड़ी देने वाली इटारसी नगरी ने देश की टीमों और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है और यहां के लड़के लगातार विभिन्न प्रतियोगिता में खेलने के लिए चयनित हो रहे हैं। इन खिलाडिय़ों के चयन पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल, डीएचए के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, रविन्द्र जोशी, अरुण रावर्ट सहित खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!