ट्रेनों से मोबाइल उड़ाने वाले चार चोर गिरफ्तार

ट्रेनों से मोबाइल उड़ाने वाले चार चोर गिरफ्तार

इटारसी। जीआरपी (GRP) ने चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती मोबाइल चुराने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा कर चार आरोपियों से करीब सवा लाख रुपए कीमत के 8 मोबाइल एवं नकद राशि बरामद की है। जब्त 8 में से छह मोबाइल केरला एक्सप्रेस (Kerla Express) के यात्रियों से 1-2 अक्टूबर को रात में ही चोरी किए गए थे। मोबाइल चुराने वाले बदमाशों ने अधिकांश घटनाएं आरक्षित श्रेणी की बोगियों में की। ये लोग इतने शातिर हैं कि टीसी के आने पर जुर्माना देकर रसीद बनवा लेते थे, ताकि किसी को शक न हो।
इन आरोपियों की खासियत यह थी कि ये रात में गहरी नींद में डूबे ऐसे यात्री जिनके मोबाइल चार्जिंग पर लगे हैं, या असुरक्षित रखे हैं, उन्हें चुराकर आउटर पर ट्रेन धीमी होते ही कूद जाते थे। इनसे जीआरपी ने 7 मामलों में 8 मोबाइल बरामद किए हैं। चोरी हुए मोबाइल अन्य प्रदेशों में जाकर मोबाइल शॉप पर बेच देते थे।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सेमरी हरचंद निवासी 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र लालचंद ठाकुर, चरयावल मुजफ्फरनगर उप्र निवासी रज्जाक पिता हनीफ त्यागी, सहारनपुर उप्र निवासी मुजामिल पिता इरफान खान एवं सरदार वार्ड पिपरिया निवासी अशोक पिता चंदन कीर प्लेटफार्म सात के फुटब्रिज के नीचे बैठे थ। पुलिस टीम को देखते ही बदमाश भागने लगे, संदेह होने पर चारों को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपितों से लोहे की प्लास, पेंचकश के अलावा मुजामिल एवं रज्जाक से 4-4 मोबाइल बदामद किए है। आरोपियों ने बताया कि 1 अक्टूबर को केरला एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी किया है। खुलासा करने में एसआरपी हितेष चौधरी के अलावा, उप पुलिस अधीक्षक अर्चना शर्मा, टीआई विभेन्दु व्यंकट टांडिया, सब इंस्पेक्टर केएम रिछारिया, एएसआई महेंद्र कुमार मिश्रा, चंद्रमा यादव, प्रधान आरक्षक सुरेश, बलवान, मनोज, संदीप, अखिलेश, विष्णुमूर्ति की अहम भूमिका रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!