
Good rain, distribute sweet rice with this wish.
अच्छी हो बारिश इसी कामना के साथ बांटे मीठे चावल
इटारसी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मीठे चावल (सेसा) का वितरण किया गया।
इस संबंध में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के प्रवक्ता मनीष वसानी ने बताया कि जवाहर बाजार स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर पर शाम पांच बजे भोग के बाद देश प्रदेश में अच्छी बारिश की कामना को लेकर मीठे चावल वितरित किए गए। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सेसा प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, गोपाल सिद्धवानी, महेश वलेचानी, पप्पू देवानी, ओम सोनी, मनीष वसानी, नंदलाल देवानी, महेश नंदवानी, जगल जग्यासी, लक्की गुरयानी, अनिल मिहानी, सुरेंद्र देवानी, बाबू वसानी, नंदलाल चेलानी, कमल लालवानी, मप्पन लालवानी सहित बड़ी संख्या में अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
CATEGORIES Itarsi News