ग्राम पंचायत ने वॉलिंटियर्स के साथ भट्टी को किया सील

ग्राम पंचायत ने वॉलिंटियर्स के साथ भट्टी को किया सील

इटारसी। मैं भी कोरोना वॉलिंटियर (Corona Volunteer) के माध्यम से मास्क लगाओ, रोको टोको अभियान (Roko Toko campaign) के अंतर्गत ग्राम पंचायत भट्टी में वालिंटियर्स ने ग्रामीणों को जागरुक करने का काम किया। इस दौरान गली-गली, चौराहे पर जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए जागरुक किया तो जरूरतमंदों को मास्क वितरण करना, लोगों को समझाइस देना और अन्य कई प्रकार की मदद की गई। वॉलिंटियर ने भट्टी पंचायत के साथ मिलकर गांव को बंद किया। सरपंच मंटूलाल मर्सकोले, उपसरपंच रामकुमार वर्मा, ग्राम कोटवार शुभम मेहरा, सीताराम मेहरा, वॉलिंटियर श्याम गालर, अखिलेश पांडे, कार्तिक वर्मा, उमेश मर्सकोले आदि उपस्थित रहे। जन अभियान परिषद वालंटियर ने पूर्व में मांग की थी कि गांव बंद किया जाए जिसे आज तहसीलदार एवं सीओ के आदेशानुसार सील किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!