सीबी काब्जा के लगाये हेल्प ट्री से विद्यार्थियों को हो रही मदद

सीबी काब्जा के लगाये हेल्प ट्री से विद्यार्थियों को हो रही मदद

इटारसी। दिवंगत सीबी काब्जा (Cb Kabja) ने मेधावी विद्यार्थियों की मदद का जो पौधा लगाया था, उससे अब भी बच्चों को अध्ययन के लिए मदद दी जा रही है। यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य। मंच ने आज दो दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया। कार्यक्रम पत्रकार भवन में किया गया।
मंच ने वर्ष 20/2021 में उच्च अंकों से हाईस्कूल उत्तीर्ण करने वाले निम्न आय वर्ग के शहर की तीन सरकारी शालाओं कन्या हायर सेकंडरी सूरज गंज और पुरानी इटारसी तथा बालक हायर सेकंडरी स्कूल पीपल मोहल्ला के मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्वर्गीय काब्जा की सहधर्मिणी गुलाब काब्जा (Gulab Kabza) एवं पुत्री आशा नागले (Asha Nagle) रही। छात्रवृत्ति फंड के संस्थापक सीबी काब्जा के चित्र पर पुष्पाहार अर्पित कर कार्यक्रम आरंभ हुआ। डॉ ज्ञानेंद्र पांडे (Dr Gyanendra Pandey) ने श्री काब्जा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके निम्न आय वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के प्रति गहरे लगाव से उपस्थितों को अवगत कराया।
उपस्थित सदस्यों राजकुमार दुबे (, Rajkumar Dubey), एनपी चिमानिया ( NP Chimania), टीआर चौलकर (, TR Cholkar), ज्ञानेंद्र पांडे (Gyanendra Pandey), अशोक सक्सेना (Ashok Saxena), डॉ केएस उप्पल ( Dr KS Uppal), सीपी ठाकुर (CP Thakur), घनश्याम दास मित्तल (, Ghanshyam Das Mittal), विजय मंडलोई (Vijay Mandloi), सुरेंद्र सिंह तोमर (Surendra Singh Tomar), सुशील शर्मां (, Sushil Sharma), शिक्षक सुरेश कुमार चिमानिया ( Suresh Kumar Chimania), विवेक साहू (, Vivek Sahu) ने 26 छात्र छात्राओं को नगद छात्रवृत्ति राशि एक-एक हज़ार रुपए दिये।

इनको मिली छात्रवृत्ति

छात्रवृत्ति राशि पाने वाले रक्षा यादव, सुहानी चौरे, पलक वर्मा, पारुल सोनी, वर्षा वर्मा, गरिमा, मुस्कान चौहान, पलक कीर, मुस्कान दीक्षित, सोनिया दीक्षित, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरज गंज से आकांक्षा दुबे, मुस्कान मेहरा, निकिता लौवंशी, साहिबा शेख, आकांक्षा भदौरिया, अंजू भदौरिया, आस्था राजपूत, सलोनी बडग़ूजर, नेहा बडग़ूजर, बालक सेकेंडरी पीपल मोहल्ला राहुल, अमित, विशाल, वंश, रुपेश, अमन शामिल हैं। डॉ केएस उप्पल ने भी लाभार्थी छात्र छात्राओं को जीवन सफल होने के गुर बताए। संचालन अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने एवं आभार एनपी चिमानिया ने माना।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!