स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए मददगार आर्मी आयी आगे

स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए मददगार आर्मी आयी आगे

इटारसी। मददगार आर्मी ने स्वरोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। संगठन के अध्यक्ष आरिफ खान के नेतृत्व में मददगार आर्मी नि:शुल्क स्वरोजगार कैम्प 1 महीना लगाया जाएगा। इटारसी शहर के एक्सपर्टस द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है।
स्वरोजगार के लिए कंप्यूटर ऑपरेटिंग, डायरेक्ट सेलिंग, फोर- व्हीलर ड्राइविंग, फोटोग्राफी, इलेक्ट्रीशियन, लेडीस जेंट्स सिलाई, अचार-पापड़, अगरबत्ती निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटिंग टीचर राशिद खान, शेख महबूब, 130 बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। फोर व्हीलर टीचर योगेश लोहार, संतोष बड़कुर, 120 लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। डायरेक्ट सेलिंग टीचर शेख अकील 15 लोगों को, इलेक्ट्रीशियन टीचर सलमान खान, इमरान खान, शाहरुख खान, हरीश मालवीय 40 लोगों, लेडीस ट्रेलर टीचर साजिद मलिक 35 महिलाओं को, अचार-पापड़ अगरबत्ती टीचर नजमा द्वारा 18 लोगों को, जेंट्स ट्रेलर टीचर अमजद खान, मजीद खान द्वारा 5 लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
मददगार आर्मी द्वारा टोटल 363 लोगों को नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग यह ट्रेनिंग कैंप दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अलग-अलग बैच में दी जा रही है। मददगार स्वरोजगार नि:शुल्क ट्रेनिंग कैंप का समापन 27 मार्च 2022 को होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!