पुरानी पेंशन बहाली हेतु उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने की मांग

पुरानी पेंशन बहाली हेतु उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ ने की मांग

इटारसी। उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक 13 मार्च को भोपाल (Bhopal) में पुरानी पेंशन (Old Pension) से संबंधित आंदोलन में के संबंध में उत्कृष्ठ विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ नर्मदापुरम (Narmadapuram) ब्लाक सिवनी मालवा (Block Seoni Malwa) कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ हुई। कार्यकारिणी सदस्यों ने 13 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल जाने के लिए एक मत से विश्वास व्यक्त किया।बैठक में संभागीय महासचिव राममोहन रघुवंशी (Rammohan Raghuvanshi) ने अपने 25 वर्ष पुराने कर्मचारी आंदोलन के अनुभवों को व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष डॉ विनीत साहू (Dr. Vineet Sahu) ने उच्च माध्यमिक शिक्षकों के मूल विषय राजपत्रित, समयमान, पदोन्नति पर चर्चा की एवं 13 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचने का आह्वान किया। बैठक में अशोक साहू (Ashok Sahu) विकासखंड अध्यक्ष, एमपी गोस्वामी (MP Goswami) सचिव, एससी मालवीय (SC Malviya), राकेश साहू (Rakesh Sahu), मनित कुमार दुबे (Manit Kumar Dubey) कोषध्यक्ष एवं अशोक सोनिया (Ashok Sonia) ने भी विचार रखे। जिला संयोजक विनोद केरकेट्टा (Vinod Kerketta) ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!