धर्मांतरण के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन

धर्मांतरण के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने दिया ज्ञापन

इटारसी। कश्मीर में जबरन धर्मांतरण को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने आज कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। मंच ने कहा कि दो सिख बालिकाओं को जबरन धर्म परिवर्तन कराया, इससे पता चलता है कि यहां इस्लामिक धर्मान्धता कितनी गहरी हो चुकी है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी बिना किसी भय के ऐसी गतिविधि की जा रही है इसका कि हिन्दू जागरण मंच नर्मदापुर विरोध करता है।
ज्ञापन में मांग की है कि आरोपियों को शीघ्र दंडित किया जाए। ऐसी घटनाओं को रोकने मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश द्वारा बनाए धार्मिक स्वंत्रता कानून को जम्मू कश्मीर में लागू किया जाए ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मंच कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर नारेबाज़ी कर विरोध जताया और अपर जिला कलेक्टर आदित्य रिछारिया को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर बेटी बचाओ की जिला सह प्रमुख सुमन सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिलाध्यक्ष कृष्ण किशोर तिवारी, महामंत्री प्रमोद पुरविया, नगराध्यक्ष ज्ञानेश ताम्रकार, नगर मंत्री कृष्णकांत सकतपुरिया, नगर उपाध्यक्ष नितिन मालवीय, युवा वाहिनी उपाध्यक्ष हर्ष थोरट, कैशव उर्मिल, नगराध्यक्ष खुशवंत, सदस्य सोनिका कनौजिया, रिचा शर्मा, सनी तोमर, रितेश सैनी और सिख समाज से जगजीत सिंह सलूजा, सनमीत सिंह सलूजा, सुरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह आनंद, जितेंद्र सिंह अरोड़ा, किशन सिंह आनंद, चरंजीत सिंह, राजपाल चड्डा, राम माधवानी, प्रशांत मालवीय, राजेन्द्र कुशवाह, गणेश सोनी आदि उपस्थित थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!