Hockey Hoshangabad: चुनाव पर चर्चा, 5 को खत्म होगा कार्यकाल

Hockey Hoshangabad: चुनाव पर चर्चा, 5 को खत्म होगा कार्यकाल

शहर से मिले सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किया

इटारसी। रविवार को हॉकी होशंगाबाद (Hockey Hoshangabad) की एक बैठक फ्रेंड्स स्कूल (Friends School) के कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में 5 जनवरी को समाप्त हो रहे वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल पर चर्चा कर नये चुनाव (
Election) कराने संबंधी चर्चा हुई। नयी कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम तय करने के लिए आगामी रविवार को बैठक करने पर सहमति बनी।
जिला हॉकी संघ (हॉकी होशंगाबाद) (Hockey Hoshangabad) की बैठक में कार्यकारिणी के दो वर्षीय कार्यकाल पर सभी सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा शहर से इस कार्यकाल में टूर्नामेंट (Tournament) और खेल को बढ़ावा देने के लिए मिले सहयोग पर भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में वरिष्ठ खिलाड़ी एवं मार्गदर्शक एससी लाल, राजेन्द्र सिंह तोमर, अरुण राबर्ट, दीपक जेम्स, जयराज सिंह भानू, सर्वजीत सिंह सैनी, अजय बतरा, साजिद मलिक, राजू हरदुआ, कन्हैया गुरयानी, आरिफ खान, अजय अल्बर्ट, नितिन राज, दीपू गोटिया, निशांत अगस्टीन, मनीष कोलते, मयंक जेम्स, विवेक पटेल, रितेश श्रीवास, रोहित नागे उपस्थित हुए।

दो विषयों पर चर्चा और धन्यवाद
हॉकी होशंगाबाद की इस बैठक में दो विषयों पर चर्चा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पहला विषय संगठन के चुनाव था, जिसमें आगामी कार्यसमिति के चुनाव पर सहमति दी गई। वर्तमान कार्यसमिति का कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो रहा है। दूसरे प्रस्ताव में गांधी स्टेडियम की दीवार निर्माण और दीवार के बाहर नाली निर्माण के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), सांसद उदय प्रताप सिंह (Udaypratap Singh Sansad), एसडीएम एमएस रघुवंशी (MS Raghuwanshi, SDM)और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) को धन्यवाद दिया गया। इसके साथ ही वर्तमान कार्यकाल में शहर से मिले सहयोग पर भी सभी सहयोग करने वालों का धन्यवाद दिया गया जिनके सहयोग से कार्यकारिणी खेलों के सफल आयोजन कर सकी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!