होशंगाबाद जिला आपदाग्रस्त घोषित

होशंगाबाद जिला आपदाग्रस्त घोषित

इटारसी। राज्य शासन ने होशंगाबाद hoshangabad जिले को आपदाग्रस्त  disaster घोषित कर दिया है। कार्यालय कलेक्टर collector भू अभिलेख से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि जिला होशंगाबाद अंतर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2020-21 में पटवारी हल्का स्तर पर अधिसूचित फसल Notified crop सोयाबीन Soybean, मक्का Maize, धान Paddy एवं तुवर Tuvar तथा जिला स्तर पर अधिसूचित फसल मूंग Moong एवं उड़द Urad में बाढ़ जलप्लावन एवं कीटव्याधि के कारण 50 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जिला मूल्यांकन समिति द्वारा क्षति के आकलन एवं अनुमोदन उपरांत मप्र शासन किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मंत्रालय भोपाल ने जिले को आपदा प्रभावित घोषित किया है।
जो अनूसूची जारी की है उसमें तहसील होशंगाबाद Hoshangabad, डोलरिया Dolaria, सिवनी मालवा Seoni Malwa, इटारसी Itarsi, बाबई Babai, सोहागपुर Sohagpur, पिपरिया Pipariya और बनखेड़ी Bankheri के संपूर्ण तहसील क्षेत्र को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!