मप्र के व्यापारियों का मैं केन्द्र में प्रतिनिधित्व करूंगा: तोमर

मप्र के व्यापारियों का मैं केन्द्र में प्रतिनिधित्व करूंगा: तोमर

कैट के वर्चुअल जनसंवाद में बोले केन्द्रीय मंत्री

इटारसी। काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित ’’व्यापारियों की स्थिति एवं केन्द्र सरकार से उम्मीद’’ विषय पर बोलते हुये केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वर्ष 2020-21 संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। हमारा देश ही नहीं सारी दुनिया इस परेशानी को झेल रही है। पहला फेस और दूसरे फेस से जो त्रासदी हुई है वह बहुत ही भयानक थी और इस कठिन दौर में, मैं मध्यप्रदेश के व्यापारियों का प्रतिनिधि बनकर अपने दायित्वों का निर्वहन करूंगा और आपके जो भी सुझाव और केन्द्र सरकार से उम्मीद हैं, आज जितने भी व्यापारियों ने अपनी बात रखी है उसका लिखित में एक ड्राफट बनाकर दीजियेगा, मैं आपके प्रतिनिधि के रूप में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्रिगणों से चर्चा करूंगा और भेजूंगा। केन्दीय मंत्री तोमर ने व्यापारियों द्वारा दिये सुझावों और उम्मीदों के संबंध में कहा कि जो राज्य सरकार से संबंधित हैं उन्हें राज्य सरकार तक पहुंचाऊंगा। जीएसटी अथवा बैंकिंग असुविधा जैसे विषय हम केंद्रीय वित्तमंत्री को प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने आपदा में अवसर ढूढने की बात करते हुये व्यापारियोंं से कहा क्योंकि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय उनके पास है। मध्यप्रदेश में उसकी अपार संभावनाए हैं, सरकार की बहुत सारी योजनाऐं हैं जिनमें सब्सिडी (Subsidy) है और ऐसी योजनाओं का लाभ प्रदेश के व्यापारियों को उठाना चाहिये, उन्हें आगे आना चाहिये। मण्डी शुल्क के संबंध में उन्होंने कहा कि आज कई राज्यों में जीएसटी वेरियर समाप्त किये हैं। इसी प्रकार एक राज्य से दूसरे राज्य जाते समय किसी व्यापारी का ट्रक नहीं रोका जायेगा। जो कानून बने थे दुर्भाग्य से उनका फायदा वामपंथियों के आन्दोलन के कारण वे नहीं उठा पाये।

कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन (CAT Madhya Pradesh President Bhupendra Jain) ने स्वागत भाषण रखते हुये कहा कि संक्रमण के दौर में सबसे ज्यादा परेशान व्यापारी है। हम बहुत सारी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और उसके बावजूद राज्य और केन्द्र सरकार हमारी ओर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है। राज्य सरकार और केन्द्र सरकार शीघ्र ही कोई पैकेज घोषित करे ताकि व्यापारी इस पीड़ा से निकल सकेंं।
कैट के वर्चुअल जनसंवाद का संचालन प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने किया, कोर्डिनेशन प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवं कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने निभाया। आभार प्रदर्शन कैट मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष सन्देश जैन द्वारा किया गया।

गेट के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राठी (State Vice President Vijay Rathi) ने बताया कि वर्चुअल सेमीनार में मालवा चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग, सेन्ट्रल जोन चेयरमैन रमेश गुप्ता इन्दौर, प्रदेश उपाध्यक्ष चम्बल संभाग प्रभारी डाॅ.प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भोपाल संभाग प्रभारी सुनील जैन 501, महाकौशल चेम्बर आफ कामर्स जबलपुर अध्यक्ष रवि गुप्ता, रोटरी गुना अध्यक्ष सुरेश सिंह रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष शहडौल संभाग प्रभारी मनोज गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ग्वालियर संभाग प्रभारी पवन जैन, मुकदस शेख, संजय अग्रवाल, सिवनी जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, ग्वालियर जिला अध्यक्ष रविगुप्ता, गिरजा गर्ग, बारा राजस्थान के मनोज गोयल, देवास से अर्पित अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार रखे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!