सांप निकले तो करें इन नंबर्स पर कॉल, तत्काल पहुंचेगी रेस्क्यू टीम

सांप निकले तो करें इन नंबर्स पर कॉल, तत्काल पहुंचेगी रेस्क्यू टीम

इटारसी। बारिश का मौसम शुरू होते ही जमीन में रहने वाले सर्प बिलों में पानी भर जाने के कारण सूखे स्थान की तलाश में या भोजन की तलाश में हमारे घरों में आ जाते हैं। चूहे, छिपकली, मेंढक, सांपों का मुख्य आहार है, इन्हीं कारणों से ये हमारे घर, बगीचों में आ जाते हैं। कृपया इन्हें मारें नहीं। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत सर्प एक संरक्षित जीव है। सरीसृप पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारे यहां सिर्फ चार जहरीली प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, इनमें कोबरा, करैत, रसेल वाइपर और सॉ स्केल्ड वाइपर। आप को जब भी घर, बगीचे या आसपास कोई भी सरीसृप दिखाई दे, तो इसकी सूचना वन विभाग या स्नैक रेस्क्यू टीम को दें और पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान प्रदान करें।
इसके लिए सर्प का रेस्क्यू करके जंगल में छोडऩे वाली टीम ने अपने नंबर जारी किये हैं। यदि आपके यहां किसी भी प्रकार के सर्प निकलें तो आप मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक मप्र शासन अभिजीत यादव को 8319938235, 8962190951, सर्प मित्र रोहित यादव न्यूयार्ड 7415420631, अमन सागोरिया सोनासांवरी 7000937380, तरुण सिंह ठाकुर नाला मोहल्ला 9174303402, बलराम कंठेले पुरानी इटारसी 8878207657, दीपक पवार पुरानी इटारसी 8120794626, विशाल सरबर पुरानी इटारसी 7693088012, चंदन विश्वकर्मा पथरोटा 6260258807, इमरान गोलंदाज पीपल मोहल्ला 8770466637, अमजद उर्फ कल्लू गोलंदाज पीपल मोहल्ला 7000998788 और उदय सराठे पवारखेड़ा 7489112900 को कॉल करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!