वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो ये जान लें पहले

वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो ये जान लें पहले

इटारसी/होशंगाबाद। यदि आप कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) लगवाने जा रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि सोमवार को कौन सी वैक्सीन का कौन सा डोज लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) सोमवार 23 अगस्त को जिले छह सेंटर्स पर केवल कोवैक्सीन का दूसरा डोज ही लगाने वाला है। अतः वे लोग जिन्हें कोविषील्ड का दूसरा या दोनों में से किसी भी वैक्सीन का पहला डोज लगवाना हो, वे सोमवार को इन सेंटर्स पर नहीं पहुंचें। केवल कोवैक्सीन (Covaccine) के दूसरे डोज वाले ही वहां जाएं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद में एनसीडी होशंगाबाद 200 और बाबई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 100 वैक्सीन लगायी जाएगी। इसी तरह से इटारसी में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में 200, पिपरिया ब्लाक में आरएनए स्कूल और केंट स्कूल पचमढ़ी में सौ-सौ वैक्सीन लगायी जाएंगी। सोहागपुर के एसजेएल मिडिल स्कूल और सिवनी मालवा के शासकीय कन्या शाला में सौ-सौ डोज लगेंगे। इस तरह से जिले में सोमवार को कुल सात सत्र में 900 कोवैक्सीन ही लगाई जाएंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!