
आप रक्तदान करने के इच्छुक हैं, तो यह खबर है आपके काम की
इटारसी। मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप (Madhya Pradesh Blood Donation Service Group), ऑल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स (All India Blood Motivators) के तत्वावधान में गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा (Gurdwara Shri Gurusingh Sabha) में रविवार 17 अप्रैल को रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि आपका रक्त किसी की जान बचा सकता है, अत: रक्तदान करने आगे आएं।
खालसा साजना दिवस (वैशाखी) (Khalsa Sajna Diwas (Vaisakhi)) के उपलक्ष्य में सर्वधर्म रक्तदान शिविर (Sarva Dharma Blood Donation Camp) गुरुद्वारा में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जो भी व्यक्ति रक्तदान करना चाहे, इस अवधि में आकर रक्तदान कर सकता है।