अवैध शराब बिक्री की शिकायतकर्ता को झूठी शिकायत की आशंका

अवैध शराब बिक्री की शिकायतकर्ता को झूठी शिकायत की आशंका

इटारसी। ग्राम भट्टी में शराब बेचने की शिकायत पिछले दिनों पथरोटा थाने में की गई थी। अब शिकायतकर्ता को आशंका है कि शराब बेचने वाले उनको झूठे आरोप में फंसा सकते हैं। इस आशंका को लेकर एक पत्र पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायतकर्ता यूथ कांग्रेस सिवनी मालवा विधानसभा के सचिव अखिलेश पांडेय ने दिया है।
अपने पत्र में पांडेय ने कहा कि ग्राम भट्टी के नागरिकों ने अवैध शराब बिक्री के संबंध में थाना पथरोटा में एक ज्ञापन दिया था कि गांव के मुख्य बाजार चौक में सौ मीटर के अंदर शराब बेची जाती है। बाजारपुरा में सार्वजनिक हनुमान मंदिर है जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है और यहां शराब बिकने से गांव का माहौल खराब हो रहा है। उनको पता चला है कि शराब विक्रेता आदिवासी समाज से है, जो उसके खिलाफ झूठी शिकायत करने का मन बना चुका है। पांडेय ने एसपी को दिये ज्ञापन में आशंका जतायी है कि उनको झूठे प्रकरण में फंसाया जा सकता है, वे घटना से चिंतित हैं, और 25 जुलाई को होने वालीे पीएससी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। पांडेय ने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सच्चाई जाने बिना कोई प्रकरण दर्ज न किया जाये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!