सीएम हेल्प लाइन प्रकरण हल करने के दिए निर्देश

सीएम हेल्प लाइन प्रकरण हल करने के दिए निर्देश

इटारसी। आज जिला मुख्यालय नर्मदापुरम (Narmadapuram) के प्रशिक्षण केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मोजेश (Chief Medical and Health Officer Dr. Pradeep Mojesh) की अध्यक्षता में विभागीय कार्यक्रम एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में सीएमएचओ ने सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के लंबित प्रकरणों को शीघ्र हल करने के निर्देश उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को दिये। सीएमएचओ डॉ. मोजेश ने जिले के सभी स्वास्थ्य संस्था में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) को आरसीएच पोर्टल (RCH Portal) में गर्भवती व शिशु पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने सीएमएचओ को विभागीय समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने संबंधित शाखा प्रभारी को समस्या के शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़, डॉ आरके चौधरी, डॉ राजेश मीना, राजेन्द्र चौहान, अरुण श्रीवास्तव, दीपक डेहरिया, शैलेन्द्र शुक्ला, कविता साल्वे, भावना चौहान, डॉ संजय पुरोहित, मीडिया प्रभारी सुनील साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!