अन्तर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

अन्तर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

इटारसी। विष्णु प्रसाद उइके की स्मृति में रेल कर्मचारी क्रीड़ा परिषद (Railway Staff Sports Council) इटारसी (पमरे) के तत्वावधान में अन्तर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Inter Departmental Leather Ball Cricket Competition) का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान (Station Manager Rajiv Chauhan), सुनील कुमार जैन एवं जि़ले के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कुलभूषण मिश्रा (Senior Cricketer Kulbhushan Mishra) ने किया। पहले दिन तीन मैच हुए जिसमें पहला मैच ऑपरेटिंग और मेडिकल के बीच खेला। मेडिकल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 102 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑपरेटिंग ने 7 विकेट खोकर 14.2 ओवर में ही जीत दर्ज की, इसके मैन ऑफ़ दी मैच कुणाल बुंदेला रहे।
दूसरा मैच ट्रैन लाइटिंग ( ईटीएल) और टीआरडी के बीच हुआ। टॉस जीतकर ईटीएल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 127 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम टीआरडी ने बिना कोई विकेट खोये 12.1 ओवर में ही जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ दी मैच भूपेंद्र सिंह रहे।
तीसरा मैच टीआरएस और इंजीनियरिंग बानापुरा के बीच खेला गया। जिसमें टीआरएस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 153 रन बनाये, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंजीनियरिंग बनापुरा ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई टीआरएस 6 रन से जीती। मैन ऑफ़ दी मैच प्रदीप प्रजापति रहे। मैच के स्कोरर देवेन्द्र सिंह पटेल, राजेश मीणा, शिवम यादव रहे तो कमेंट्री राकेश कुमार पांडेय ने की। एम्पायरिंग विनय विश्कर्मा, नीलेश गाठिया, खेमेन्द्र सिंह, अमित जायसवाल, कुणाल बुंदेला, देवेन्द्र सिंह पटेल ने की।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!