– रेलवे संस्थान के मैदान में चल रहा है क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर
इटारसी। सिंसियर क्रिकेट क्लब (Sincere Cricket Club) द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर (Summer Cricket Camp) में आज अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्लेयर (International Soft Tennis Player) आध्या तिवारी, राष्ट्रीय रैफरी व राष्ट्रीय प्लेयर बख्तावर खान एवं ब्लॉक संयोजक महेंद्र पचलानिया खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports & Youth Welfare Department )ने बच्चों से मुलाकात की।इस अवसर पर इंटरनेशनल प्लेयर आध्या तिवारी ने मैदान पर परिश्रम करने और एक लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। सुश्री बख्तावर खान ने मैदान पर लगातार उपस्थित तथा अभ्यास करने का सुझाव देकर कहा कि निरंतर अभ्यास से ही हमें सफलता मिलेगी। श्री पचलानिया ने कैंप में व अन्य जगह पर खेल संबंधित आने वाली कठिनाइयों के लिए हर संभव सहयोग करने का वादा किया।
इस अवसर पर सिंसियर क्लब के फाउंडर मेंबर राकेश दुबे,शिविर संयोजक चेतन राजपूत, कुलदीप रघुवंशी, रूपेश मालवीय, अजय चौरे, शोएब खान, नीलेश सौरभ, आदित्य दीक्षित व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इंटरनेशनल और नेशनल प्लयर्स पहुंचे रेलवे मैदान, कड़े संघर्ष की दी सीख


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






