यहां है आईएसओ श्मशानघाट, ऐसी हैं यहां की व्यवस्थाएं

यहां है आईएसओ श्मशानघाट, ऐसी हैं यहां की व्यवस्थाएं

इटारसी। आईएसओ प्रमाणित शांतिधाम शमशान घाट (Shantidham shantidham) में कोरोना महामारी की चुनौती के बीच समिति ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं, समिति का दावा है कि वह पूरे देश में कहीं भी नहीं होगी। समिति का दावा है कि यहां प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) शव को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अत्यधिक सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है। समिति के सदस्य प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने बताया कि अंतिम संस्कार करने वाले जो लोग पीपी किट पहने होते हैं वह किट उनको प्रशासन द्वारा निशुल्क दी जाती है, और उनको ही अंतिम संस्कार स्थल पर जाने की अनुमति होती है। बाकी अन्य लोग जिनके चेहरे पर मास्क होते हैं, सेनीटाइज होते हैं, 500 मीटर दूर कवर्ड हाल में बिठाया जाता है। चिता का अंतिम संस्कार करने वाले श्मशान घाट में दी गई व्यवस्था के अनुसार साबुन से नहाकर घर वापस जाते हैं। नगर पालिका इटारसी प्रत्येक शव के अंतिम संस्कार के बाद पूरे श्मशान घाट का सैनिटाइजेशन करती है। यहां पर्याप्त मात्रा में मास्क रखे हैं, और जो मास्क पहन कर नहीं आते हैं उनको निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। श्री पगारे ने कहा कि समिति को गर्व है कि हम इटारसी के इस शांति धाम में पीडि़त मानवता की सच्ची सेवा सही अर्थों में कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य को पूर्ण करने में नगर पालिका परिषद इटारसी, वन मंडल अधिकारी होशंगाबाद, रेंजर इटारसी, नगर प्रशासन इटारसी, पुलिस प्रशासन इटारसी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी का सदैव सकारात्मक सहयोग मिलता है। इसी तरह से सामान्य प्रकार के जो सब आते हैं, उनका अंतिम संस्कार भी पूरी सुरक्षा के साथ किया जाता है। इस भीषण गर्मी में पार्कों में स्प्रिंकलर के द्वारा सिंचाई की जा रही है, कवर्ड शेड में पंखे और कूलर की व्यवस्था है। श्मशान घाट की विजिटर बुक में लोग अपने विचार भी लिख कर जाते हैं। यह कार्य केवल और केवल जनभागीदारी के कारण संभव हो पा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!