
इटारसी और पथरोटा पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब
इटारसी। सिटी इटारसी (City Itarsi) और पथरोटा (Pathrota) पुलिस (Police) ने कच्ची शराब के साथ कुछ आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं।सिटी पुलिस ने नाला मोहल्ला से आरोपी अशोक पिता सालिकराम कुशवाह, गरीबी लाइन से सपना पति संतोष कुचबंदिया और पथरोटा पुलिस ने मिट्टी खदान के सामने मेन रोड ग्राम करखा जामई से धन्नालाल पिता रविशंकर धुर्वे निवासी पांडुखेड़ी से कच्ची शराब जब्त की है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।