रेलवे ने 24 घंटे में सबसे अधिक मालगाड़ियां भेजकर बनाया रिकॉर्ड

रेलवे ने 24 घंटे में सबसे अधिक मालगाड़ियां भेजकर बनाया रिकॉर्ड

इटारसी। दीपावली महापर्व (Deepawali Mahaparva) पर जब पूरा देश दीपोत्सव (Deepotsav) मना रहा था, भोपाल मंडल के सजग व सतर्क रेल कर्मी सुचारू रेल परिचालन में व्यस्त थे। लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, परिचालक, स्टेशन कर्मचारी व मंडल नियंत्रण कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए इटारसी यार्ड से भोपाल, जबलपुर, खंडवा व नागपुर दिशा में कुल 71 मालगाडिय़ां भेजी गईं, जो कि वर्तमान में चलाई जा रही स्पेशल गाडिय़ों (Special Gadiya) के अतिरिक्त हैं।
इनमें से नागपुर की ओर इटारसी यार्ड से 24 घंटे में कुल 29 मालगाडिय़ां भेजी गईं जो अभी तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। इससे पूर्व 6 सितंबर 2019 को यह आंकड़ा 25 था। मालगाड़ी परिचालन हेतु चालक दल को बुलाने एवं मालगाड़ी प्रस्थान में लगने वाला समय (प्रस्थान पूर्व विलंब) औसतन 39 मिनट रहा।
इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर (Railway Manager Udaya Borwankar) के निर्देशन व मार्गदर्शन में सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक शशांक गुप्ता (Assistant Divisional Operations Manager Shashank Gupta) एवं सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर (गाड़ी परिचालन) ममलेश यादव (Assistant Divisional Electrical Engineer Mamlesh Yadav) ने सतत निगरानी की। मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से किये गए इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए सामूहिक पुरस्कार देने की स्वीकृति दी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!