विशेष बच्चे से दोस्ती ही उसके लिए सबसे अच्छा उपहार है

विशेष बच्चे से दोस्ती ही उसके लिए सबसे अच्छा उपहार है

विकलांगता दिवस पर जन प्रयास ने जारी किए जागरूकता पोस्टर

इटारसी। विश्व विकलांगता दिवस (Disability Day) के मौके पर विकलांगता के क्षेत्र में काम कर रही संस्था जनप्रयास एवं जनशिक्षण संस्था ने विशेष बच्चों के प्रति जागरूकता  एवं उनके समाज में समावेशन के संदेश देने वाले दो पोस्टर जारी किए।
विशेष बात यह रही की पोस्टर संस्था के  कोशिश विशेष विद्यालय के विशेष छात्र शकील खत्री के हाथों जारी किए गए। प्रज्ञान हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक समारोह में यह पोस्टर जारी किए। . इस मौके पर जनप्रयास की सचिव अचला मिश्रा ने कहा कि विशेष बच्चों से दोस्ती करके ही उनकी मदद की जा सकती है, और बच्चे ही इस काम को बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि इन बच्चों का मजाक ना उड़ाएं, इन्हें बराबरी का दर्जा देने की कोशिश करें, यह दया के पात्र नहीं बल्कि हमारे तुम्हारे सामान ही हैं इन्हें उचित सम्मान और अवसर देकर ही इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जा सकता है।

प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रमुख दर्शन तिवारी ने कहा कि मैंने अनुभव किया है कि विशेष बच्चों से संवाद में भाषा का ही अंतर होता है जब हम इन से जुड़ते हैं तो अंतर समाप्त हो जाता है और इनसे भी एक सामान्य व्यक्ति की तरह बातचीत की जा सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रज्ञान स्कूल इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए जनप्रयास की हर कोशिश में मदद को तत्पर रहेगा . इस मौके पर जन प्रयास संस्था द्वारा तैयार निशक्तजनों से संवाद शिष्टाचार स्थापित करने वाली पुस्तिका नजरिया बदलें एवं फोल्डर का भी वितरण किया। इस मौके पर प्रज्ञान स्कूल की श्रीमती रितु तिवारी, अंजना जैन, जनप्रयास संस्था के सुधांशु मिश्रा एवं ताज खान के अलावा स्कूल का स्टाफ एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन प्रज्ञान स्कूल की शिक्षिका मैडम सिसिलिया ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!