संभाग स्तरीय खेलों का कैलेंडर तैयार करने जेडी ने दिये निर्देश

संभाग स्तरीय खेलों का कैलेंडर तैयार करने जेडी ने दिये निर्देश

इटारसी। संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम (Director Public Education Narmadapuram) के सभागृह में आज संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं (Divisional Level Sports Competitions) के कैलेंडर (Calendar) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता अरविंद सिंह संयुक्त संचालक लोक शिक्षण (Joint Director Public Education) नर्मदापुरम एवं श्रीमती भावना दुबे उपसंचालक नर्मदापुरम (Deputy Director Narmadapuram) ने की। बैठक में तीनों जिलों के जिला खेल अधिकारी (District Sports Officer) सुश्री वंदना रघुवंशी, रामनिवास जाट, धर्मेंद्र पवार सहित अश्वनी मालवीय, राजेश बिलिया, बख्तावर खान एवं पीसी पोर्ते उपस्थित रहे। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश (Directorate of Public Instruction Madhya Pradesh) में इस वर्ष खेलों की संख्या कम कर दी है, बच्चों को अच्छी सुविधा अच्छे खेल मैदान एवं सही और ईमानदारी से चयन करने की प्रक्रिया को संपादित किया जाए, ऐसा आदेश संयुक्त संचालक ने उपस्थित अधिकारी एवं खेल विशेषज्ञों को दिए।
बैठक में मुख्य रूप से खिलाडिय़ों को दी जाने वाली गणवेश खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित कराने हेतु रिजर्वेशन (Reservation) की व्यवस्था एवं संभागीय स्तरीय प्रतियोगिताओं की तिथि पर सूक्ष्मता से परीक्षण कर संभाग स्तरीय खेल कैलेंडर तैयार किया गया।
इस वर्ष छात्रों को पात्रता प्रमाण पत्र के लिए कहीं भटकना न पड़े इसलिए उनकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गई है, जिसमें स्पोट्र्स मैनेजमेंट सिस्टम (Sports Management System) के माध्यम से विद्यालय के छात्रों का रजिस्ट्रेशन एवं शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन होगा अंत में तीनों जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे अपना जिले का खेल केलैंडर अति शीघ्र बनाकर जिले में प्रसारित करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!