निर्माणाधीन फोरलेन पर पुल से नीचे गिरी जीप

निर्माणाधीन फोरलेन पर पुल से नीचे गिरी जीप

इटारसी। औबेदुल्लागंज से बैतूल के लिए बन रहे फोरलेन से अभी आवागमन चालू भी नहीं हुआ है कि कुछ लोग शार्टकर्ट समझकर इसका उपयोग करने लगे हैं।ऐसे ही बैतूल से भोपाल जा रही एक जीप चालक ने बागदेव वन चौकी के सामने ब्रिज पर जीप चढ़ा दी जो आगे ब्रिज के दो हिस्सों में बंटे होने से नीचे जा गिरी। घटना आज सुबह करीब साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है। बता दें कि फोरलेन के इस हिस्से का निर्माण एनकेसी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। लेकिन यहां कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने से वाहन चालक को भ्रम हो जाता है और वे वाहन ऊपर चढ़ा देते हैं, लेकिन निर्माणाधीन पुल के दोनों ओर रैलिंग न होने से हादसे का शिकार हो जाते हैं। आज सुबह करीब साढ़े दस बजे बैतूल से भोपाल की ओर जा रही एक बोलेरो बेकाबू होकर पुल से करीब 30 फीट नीचे गिर गई। हादसे में कार चालक एवं एक अन्य सवार को सिर में गंभीर चोट पहुंची। वनकर्मियों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। वनकर्मियों के अनुसार रैलिंग विहीन पुलिया (Railing-free culvert)से आवाजाही चालू हो गई। बागदेव चौकी के पास बने पुल पर यह हादसा हुआ है। दोपहर बाद परिजनों ने क्रेन की मदद से कार को ऊपर खींचकर सड़क तक लेकर आए, जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज रफ्तार कार अचानक पुल से गिरकर नीचे आकर खड़ी हो गई, कार भी हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!