संयुक्त व्यापार महासंघ का वार्षिक सम्मेलन कल

संयुक्त व्यापार महासंघ का वार्षिक सम्मेलन कल

इटारसी। सभी तरह के व्यापारिक ट्रेड (Business Trade)को मिलाकर बने संयुक्त व्यापार महासंघ (Joint Trade Federation)का वार्षिक सम्मेलन, मिलन व कार्यकारणी बैठक का आयोजन 31 जनवरी रविवार को प्रात: 11 बजे से साईं कृष्णा रिसोर्ट व गार्डन (Sai Krishna Resort, Garden)में होगा।
अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Aggarwal)व सचिव सन्नी चेलानी (Sunny Chelani) ने बताया कि वार्षिक सम्मेलन में कार्यकारिणी द्वारा सभी ट्रेड के व्यापारिक संगठनों से प्राप्त फीड बेक के आधार पर ओपन सेशन में 9 प्रमुख विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे जिनमें संगठन शक्ति व जनहित के कार्यों, स्थायी आवंटित दुकानों को पक्की करने व रिपेयरिंग करने हेतु अनुमति, अतिक्रमण पर प्रशासन से हुई लिखित सहमति, सब्जी व फल बाज़ार को व्यवस्थित करने, कीरतपुर औद्योगिक क्षेत्र (Kiratpur Industrial Area)की समस्याओं, बड़े उद्योगों व मेडिकल कालेज (Medical College)की स्थापना के प्रयास करने, विगत वर्षानुसार त्योहारी बाज़ार को स्थायी रूप से निर्धारित करने, पार्किंग (Parking), शौचालय व आवारा जानवरों की समस्याओं के स्थायी समाधान व निकाय चुनाव में व्यापारी वर्ग की भागीदारी बढ़ाने के मुद्दे प्रमुख हैं। अन्य विषय भी अध्यक्ष की अनुमति से लिये जा सकेंगे। महासंघ के प्रवक्ता चंद्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Aggarwal)व सह प्रवक्ता संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi)ने बताया कि सुबह 11 से 12 बजे तक कार्यकारणी बैठक होगी। 12 बजे से ओपन सेशन होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!