
Journalists to be honored with journalism award
पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजे जायेंगे पत्रकार
इटारसी। स्वर्गीय श्री भैया जी चन्नै स्मृति सेवा न्यास इटारसी के द्वारा कल 17 मई मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे आद्य पत्रकार महर्षि नारद का जयंती समारोह श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, जिला संघ चालक पवन अग्रवाल, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, स्वर्गीय श्री भैया जी चन्ने सेवा न्यास के अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत एवं जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय उपस्थित रहेंगे।
जयंती समारोह वर्ष में 2021-22 का पत्रकारिता पुरस्कार न्यूज़ 24 दिल्ली के एंकर शुभम सिंह राजपूत एवं होशंगाबाद के पत्रकार आशीष मालवीय, जितेंद्र वर्मा, सिवनी मालवा के पत्रकार राजा तिवारी सहित इटारसी के पत्रकार कुशल नवथले को प्रदान किया जावेगा।
CATEGORIES Itarsi News