9 अगस्त से प्रारंभ होगा ज्योतिर्लिंग पूजन

9 अगस्त से प्रारंभ होगा ज्योतिर्लिंग पूजन

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज में नवम दिन चल रहा पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं अभिषेक

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में सावन मास में चल रहे पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं अभिषेक में आज यजमान के रूप में रवि श्रीवास्तव एवं श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव संतोष एवं वर्षा कैथवास शामिल हुए।
अनुष्ठान को मुख्य आचार्य अतुल कृष्ण मिश्र के नेतृत्व में आचार्य सत्येन्द्र पांडे एवं पीयूष पांडे  कर रहे है। यहां भगवान शिव का पूजन एवं अभिषेक किया जा रहा है उनका पंचामृत स्नान कराया जा रहा है। धर्म क्षेत्रों की माटी से पार्थिव स्वरूप का प्रतिदिन निर्माण होता है एवं अरब सागर और सात पवित्र नदियों के जल से भगवान का प्रतिदिन अभिषेक कराया जाता है।
पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने बताया कि देशभर के 12 ज्योर्तिलिंगों के पार्थिव शरीर का पूजन एवं अभिषेक 9 अगस्त से प्रारंभ होगा। तब तक प्रतिदिन भगवान शिव के काल्पनिक स्वरूप का प्रतिदिन पूजन एवं अभिषेक कराया जा रहा है। आयोजन में आनंद दीक्षित एवं सुनील दुबे शिक्षक सुरेंद्र सैनी, अमित मौर्य पार्थिव शिवलिंग पूजन में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

 

 

 

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!