गांव से निकलकर शहर में पहुंची कलश यात्रा

गांव से निकलकर शहर में पहुंची कलश यात्रा

इटारसी। सोमवार एक मार्च को भागवत कलश यात्रा (Bhagwat Kalash Yatra) गांव से निकलकर शहर में पहुंची। यह यात्रा मेहरागांव से प्रारंभ हुयी और नाला मोहल्ला में आकर संपन्न हुयी।
भागवत महिला मंडल (Bhagwat Mahila Mandal) द्वारा युगांतर स्कूल के पास आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के माध्यम से भागवत सत्संगियों ने गांव व शहर के आपसी भाईचारे को प्रतिपादित करते हुए कथा के शुभारंभ अवसर पर कलश यात्रा का प्रारंभ मेहरागांव के श्रीराधाकृष्ण मंदिर से जिसमें गांव के श्रद्धालुओं ने शहर से सत्संगियों का आत्मीय स्वागत किया। सबने साथ मिलकर श्रीमद्भागवत कलश यात्रा प्रारंभ की। गांव के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए नदी तट के रास्ते दादा दरबार नाला मोहल्ला में यात्रा ने प्रवेश किया। यहां से शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल सार्इं मैदान हरिजन छात्रावास के पास पहुंचकर यह धार्मिक यात्रा संपन्न हुई। कथा के प्रवचनकर्ता पं. महेन्द्र तिवारी ने व्यास गादी ग्रहण कर प्रथम दिवस में गोकर्ण एवं धुंधकारी प्रसंग के माध्यम से श्रोताओं को श्रीमद्भागवत महत्व बताते हुए कहा कि यह पावन पुराण हम जनमानसों को जीवन जीने की कला एवं मृत्यु उपरांत आत्मा को परामात्मा में विलीन करने का मोक्षमय मार्ग प्रशस्त करता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!