
क्षत्राणियों ने लिया एकता और अखंडता का संकल्प
इटारसी। करणी सेना का ध्वज राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा, इसके लिए क्षत्राणियों को अपनी एकता और अखंडता को मजबूत बनाना होगा। उक्त उद्गार श्री राष्ट्रीय करणी सेना (National Karni Sena) की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ममता सोलंकी ने व्यक्त किये।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की क्षत्राणी इकाई नर्मदापुरम (Narmadapuram) का क्षत्राणी संगम महोत्सव आज मेहरागांव के देवाशीष गार्डन (Devashish Garden) में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय सचिव मृदुला सिंह सिसोदिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी बिंदु सिंह राठौर सहित प्रदेश के 15 जिलों से आई क्षत्राणी संगठन की जिलाध्यक्ष मौजूद थी।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मृदुला सिंह ने कहा कि आज की महिला अबला नहीं सबला के रूप दिखाई दे रही है। हम सभी क्षत्राणियों को एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। इस दौरान नर्मदापुरम संभाग की क्षत्राणी इकाई के महोत्सव में महू, देवास, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, शहडोल, हरदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के शहरी एवं ग्रामीण अंचल की क्षत्राणियां मौजूद थीं। संचालन क्षत्राणी श्रीमती संगीता राजपूत ने किया।