पटेल की एकता के सिद्धांत पर चलेगा कुर्मी समाज: चिमानिया

पटेल की एकता के सिद्धांत पर चलेगा कुर्मी समाज: चिमानिया

पटेल जयंती (Patel Jayanti) पर कुर्मी समाज (Kurmi samaj) ने किये दो आयोजन

इटारसी। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने देश के सभी समाजों को एकता के सूत्र में बांधकर आजादी के बाद आधुनिक भारत की संरचना की। कुर्मी समाज (Kurmi samaj) भी अपने प्रेरणापुंज सरदार पटेल के यूनिटी के सिद्धांतों का परिपालन करते हुए सभी समाजों को साथ लेकर आगे बढ़ेगा। उक्त विचार कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष एनपी चिमानिया (District President NP Chimaniya) ने पटेल जयंती पर व्यक्त किये।

महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज द्वारा दो स्थानों पर कार्यक्रम किये। पहला कार्यक्रम प्रियदर्शिनी नगर कॉलोनी में सतरस्ते पर किया। यहां सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में कुर्मी समाज के प्रतिनिधि एकत्र होने लगे थे। युवाओं की एक टीम होशंगाबाद से मां नर्मदा का जल लेकर वाहन रैली की शक्ल में यहां पहुंची। सभी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का जल अभिषेक किया एवं उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष एनपी चिमानिया (District President NP Chimaniya), चौरिया कुर्मी समाज के अध्यक्ष राममोहन मलैया(Rammohan Malaiya, President of Chauriya Kurmi Samaj), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel) एवं युवा संगठन अध्यक्ष मनोज चौैधरी (Youth Organization President Manoj Chaudhary) सहित अनेक सामाजिकजन मौजूद थे।

सरदार पटेल जयंती पर दूसरा आयोजन पुरानी इटारसी स्थित सरदार पटेल सामाजिक भवन में हुआ। यहां वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते सीमित संख्या में समाज के लोगों को बुलाया था। सभी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। संबोधित करते हुए एनपी चिमानिया ने कहा कि सरदार पटेल कुर्मी समाज में जन्मे यह हमारा सौभाग्य है। लेकिन वह सर्वहारा वर्ग के प्रणेता थे, सभी समाजों में उनका सम्मान एवं उनके रणकौशल की पहचान थी। इसलिए वह लौह पुरूष कहलाये। इस अवसर पर पटेल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष गुलाबदास मेहतो ने प्रस्ताव रखा कि पुरानी इटारसी के इस सामाजिक भवन के सामने ही सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कर हर्बल पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया। इस अवसर पर संगठन महासचिव सुरेश चिमानिया (Organization General Secretary Suresh Chimaniya), कवि ब्रजकिशोर पटेल (Poet Brajkishore Patel), वरिष्ठ नेता शिवकिशोर रावत (Senior leader Shivkishore Rawat), डॉ. प्रदीप चौधरी, मोहन गौर, एसएस पटेल, लखनलाल महालहा, रिखीराम वर्मा एवं महिला संगठक ऊषा चिमानिया प्रमुख रूप से मौजूद थीं। संचालन प्रवक्ता गिरीश पटेल (Operations Spokesperson Girish Patel) ने किया एवं आभार पूर्व पार्षद कुलदीप रावत (Former councilor Kuldeep Rawat) ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!