जीआरपी थाने में महिला हेल्प डेस्क ऊर्जा का शुभारंभ

जीआरपी थाने में महिला हेल्प डेस्क ऊर्जा का शुभारंभ

इटारसी। अब जीआरपी थानों (GRP POLICE) में महिलाएं बेझिझक अपनी समस्याएं बता सकती हैं। पुरुष अधिकारी होने से अपनी समस्या बताने में अब तक उनको झिझक होती थी। आज से प्रदेश के अन्य थानों के साथ ही इटारसी जीआरपी थाने में भी हेल्प डेस्क उर्जा का शुभारंभ एक साथ मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj singh Chouhan) ने किया तो स्थानीय स्तर पर डीएसपी अर्चना मिश्रा (DSP Archana Mishra) ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।
इस ऊर्जा (अर्जेन्ट रिलीव एंड जस्ट एक्शन) डेस्क पर महिला यात्री बेझिझक अपनी आपबीती सुनाकर मदद ले सकती और शिकायत दर्ज करा सकती हैं। डीएसपी रेल सुश्री मिश्रा ने बताया कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफाम ट्रेन और बाहर परिसर में और शहर में पोस्टर लगवाये जाएंगे और महिलाओं को जागरुक किया जाएगा। पोस्टर्स में डेस्क प्रभारी अनिता दास का नंबर और हेल्प लाइन नंबर अंकित रहेगा। इस डेस्क को प्रदेश भरी में शुरु हुए महिला उर्जा डेस्क से लिंक किया गया है।
इस अवसर पर थाना प्रभारी बीएस चौहान (Station incharge BS Chauhan), डेस्क प्रभारी एएसआई अनिता दास (Desk in charge ASI Anita Das), एएसआई केएम रिछारिया (ASI KM Richaria), आरक्षिक संगीता धुर्वे (Aaraksh Sangeeta Dhurve), रोहणी मालवीय, संदीप, अमित, दीनबंधु, राजेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!