
लीकेज दुरुस्त, रेलवे गेट से-खेड़ा मार्ग पर ट्रैफिक शुरु
इटारसी। नगर पालिका ने मेहराघाट जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन में लीकेज (Leakage) सुधार कर दिया है और शाम को इस मार्ग से यातायात पुन: शुरु हो गया है।
नगर पालिका ने दो दिन बंद रखने की अनुमति एसडीएम (SDM) से मांगी थी, हालांकि एक दिन में काम खत्म होने पर मार्ग प्रारंभ कर दिया गया।
बता दें कि सोनासांवरी (Sonasanwari) से खेड़ा मार्ग जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन में बीच रोड पर लीकेज आने से इसे ठीक करने के लिए नगर पालिका ने दो दिन रोड बंद रखने की अनुमति मांगी थी। लेकिन, काम एक दिन में ही खत्म हो गया।मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) ने भी कार्य का निरीक्षण किया और आज ही काम खत्म करके रोड चालू करने के प्रयास करने कर्मचारियों को निर्देश दिये थे। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पाइप लाइन में सुधार कार्य तीव्र गति से किया है।