स्टेशन को व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, स्कूल को वाटर कूलर दिया
Lions Club Itarsi Pankh gave wheelchair

स्टेशन को व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, स्कूल को वाटर कूलर दिया

लायंस क्लब इटारसी पंख के सेवा कार्य

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Wings) ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं जोन चेयरपर्सन की अधिकारिक यात्रा के दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर स्टेशन अधीक्षक राजीव चौहान (Station Superintendent Rajiv Chauhan), डीसीआई बीएल मीना (DCI BL Meena) को व्हील चेयर एवं स्टे्रचर प्रदान किया। स्टेशन प्रबंधक चौहान ने क्लब का धन्यवाद करते हुए मानव सेवा के बेहतर उपयोग के लिए इसका इस्तेमाल करने का आश्वासन दिया। जोन चेयरपर्सन शिरीष अग्रवाल (Zone Chairperson Shirish Agarwal) ने इसे क्लब की बड़ी उपलब्धि बताया। रीजन चेयरपर्सन गुगनानी ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और रेलवे प्रबंधन को इसके सही उपयोग और रखरखाव का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम के बाद क्लब की गोदित शासकीय कन्या शाला सूरजगंज को हमारे भविष्य की बेटियों को पीने का ठंडा एवं शुद्ध जल प्राप्त हो इस उद्देश्य के साथ वॉटरकूलर प्राचार्य अखिलेश शुक्ला को प्रदान किया। क्लब के इस कार्य की सभी अतिथियों ने खुले दिल से प्रशंसा की तथा कन्या शाला में क्लब द्वारा अन्य कार्य करने का भी आश्वासन दिया।

क्लब की साधारण सभा न्यास कॉलोनी स्थित ईश्वर रेस्टोरेंट में हुई। सभा में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ डॉ. आरके चौरसिया ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। साथ में रीजन चेयरपर्सन लॉयन रामप्रकाश गुगनानी, जोन चेयरपर्सन शिरीष अग्रवाल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल झा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अशोक मालवीय, बैतूल से आये श्री भट्ट, बीबीआर गांधी साधारण सभा में मौजूद थे।

सभी उपस्थित अतिथियों ने लायंस के द्वारा सेवा कैसे हो यह बताया। इस दौरान विश्व शांति थीम पर आधारित पीस पोस्टर काम्पटीशन प्रतियोगियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष अनिता अग्रवाल (Club President Anita Agarwal) में अपने उद्बोधन में कहा कि इतनी बड़ी सेवा उपलब्धि हमारे साथियों के बिना संभव नहीं था। इन सभी कार्यों में क्लब की सभी लायन साथियों ने मेरा भरपूर सहयोग दिया है। आने वाले वर्ष में नई कार्यकारिणी को उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट डॉ. हेमा पुरोहित, क्लब प्रेसिडेंट अनिता अग्रवाल, क्लब सेक्रेटरी तस्मीन खान, क्लब ट्रेजरार संध्या माहेश्वरी, निक्की सोखी, आशा ठाकुर एवं क्लब की साथी उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!