लायंस की आओ सजाएं घर की बगिया कार्यशाला हुई

लायंस की आओ सजाएं घर की बगिया कार्यशाला हुई

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख(Lions Club Itarsi Wings) ने वर्चुअल आओ सजाए घर की बगिया कार्यशाला का आयोजन किया। शुभारंभ करते हुए क्लब प्रेसिडेंट अनिता अग्रवाल(Club President Anita Aggarwal) ने वर्चुअल कार्यशाला में शामिल महिलाओं का स्वागत अपने उद्बोधन से किया।
संयोजक पप्पल चौधरी(Convenor Pappal Choudhary) एवं सोनिया जुनेजा(Sonia Juneja) ने महिलाओं को घर में रहकर तरह-तरह के पौधे लगाना, सब्जियों के बीजों को अंकुरित करना, कोकोपिट का निर्माण करना, वास्तु के अनुसार पौधे लगाना रहे आदि बताया। घर में अनार, नींबू, धनिया, हरसिंगार, रातरानी मोगरा, अशोक आदि अनेक सुगंधित एवं लाभदायक पौधों के बारे में रोचक जानकारी दी।

इस अवसर पर आशा ठाकुर, निक्की सोखी ने पर्यावरण गीत की प्रस्तुति दी। सुषमा पांडे एवं अनिता राठौड़ ने गीत प्रस्तुत किये। अजिता शुक्ला एवं अरुणा शर्मा ने अपने घर की बगिया का भ्रमण सभी को कराया। भोपाल से विशेष तौर पर सुषमा कुलश्रेष्ठ, कीर्ति झा, प्रीति दुबे, राज सैनी, इंदु चौरसिया, नीलम गांधी, राधा दयाल, राशि साहू एवं बड़ी संख्या में समाज की संभ्रांत महिलाएं, क्लब पदाधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम में मनोरंजक लकी ड्रा(Lucky dra)का आयोजन किया गया जिसमें विजेता को उपहार स्वरूप पौधे दिए। आभार रितु राजपूत एवं संचालन चार्टर्ड प्रेसिडेंट हेमा पुरोहित ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!