कैबिनेट का फैसला: शराब ठेके के लाइसेंस हुए महंगे, फीस 5% से बढ़कर 10% हुई

कैबिनेट का फैसला: शराब ठेके के लाइसेंस हुए महंगे, फीस 5% से बढ़कर 10% हुई

अब 90 ML की बोतल में भी मिलेगी शराब

भोपाल। शुक्रवार को हुई शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक में शराब ठेके का लाइसेंस महंगा कर दिया गया है। सरकार ने शराब ठेके के लाइसेंस की फीस को 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया है। साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि प्रदेश में शराब दुकानों के ठेके अगले 10 महीनों के लिए बढ़ी हुई दर से ही दिए जाएंगे। जिन जिलों में ठेकेदार लाइसेंस की 10% वृद्धि से सहमत नहीं हैं वहां छोटे-छोटे ग्रुप में टेंडर कराए जाएंगे और शराब ठेके दिए जाएंगे। बता दें कि कई जिलों के ठेकेदारों ने शराब ठेके के लाइसेंस में हुई बढ़ोत्तरी का विरोध किया है।

90 ML की बोतल में भी बिकेगी
शराब कैबिनेट की बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि प्रदेश में अब लोगों को देशी शराब की छोटी 90 एमएल की बोतल भी उपलब्ध कराई जाएगी। अभी तक प्रदेश में 180 एमएल से कम की बोतल में देशी शराब की बिक्री नहीं की जाती थी। 90 एमएल की बोतल में शराब की बिक्री के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इससे जहरीली शराब की बिक्री रोकने में मदद मिलेगी। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ऐसी आबकारी नीति लागू की है, जिसमें आमदनी अधिक हो और ठेकेदारों पर बोझ न पड़े।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!