नन्हें मुन्नों ने ऑनलाइन मनाया आजादी का पर्व

नन्हें मुन्नों ने ऑनलाइन मनाया आजादी का पर्व

इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल (Bachpan A Play School) और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल (Noble Heights Public School) में बच्चों ने आजादी का पर्व ऑनलाइन मनाया। स्कूल में सुबह झंडावंदन कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। बच्चों के ऑनलाइन कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान से हुआ। इस मौके पर डायरेक्टर दीपक दुगाया ने कहा कि नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल लीड पावर्ड स्कूल है, जिसमें शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को, अत्याधुनिक डिवाइसों की मदद से कम शिक्षण शुल्क में ऑनलाइन सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है।

2021 08 15 26 1 2021 08 15 40 1

प्राचार्य मंजू ठाकुर द्वारा आजादी दिवस के मायने बताने के पश्चात स्कूल की शिक्षिकाओं श्रद्धा शिंदे, रश्मि बाबरिया और अंकिता गौर द्वारा तू मेरा कर्मा गीत गया। इस मौके पर सुलेखा साहू और रेखा सकतपुरिया द्वारा देश की विभिन्न संस्कृति के बारे में बताया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

2021 08 15 62 1 2021 08 15 131 1

जिसमें नर्सरी के बच्चों के लिए गीत या कविता सुनना, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने भाषण और फ्रीडम फाइटर के श्लोगन, पहली और दूसरी क्लास के लिए हेंड प्रिंट ट्राइ कलर में, तीसरी और चौथी क्लास के लिए मास्क मेकिंग और पांचवी और छठवी क्लास के लिए ट्राइ कलर में रंगोली थी।

2021 08 15 152 1 2021 08 15 171 1

सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन में शाला शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में दीपक दुगाया, सुशांत शर्मा, स्कूल हेड मंजू ठाकुर, कपिल ठाकुर, उत्कर्ष नागे, पूनम सोनी, स्पर्श नागे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!